boltBREAKING NEWS

शाहपुरा में वॉलीबाल नेशनल चेंपियनशीप व इंडियन टीम का केंप लगेगा, इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण

शाहपुरा में वॉलीबाल नेशनल चेंपियनशीप व इंडियन टीम का केंप लगेगा, इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण


शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)
भारतीय वॉलीबाल संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार सिंह जाखड व भारतीय वॉलीबाल संघ के महासचिव अनिल चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित इन्डोर स्टेडियम का अवलोकन किया तथा यंग स्पोर्स्टस क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई सहित अन्य खिलाड़ियों से शाहपुरा में यूथ नेशनल चेंपियनशीप व अखिल भारतीय स्तर का वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के संबंध में विचार विमर्श किया।
जाखड़ को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरमल रैबारी ने इंडोर स्टेडियम के निर्माण के बारे में बताया। जाखड़ ने स्टेडियम में सुधार की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इसमें वॉलीबाल खेल की सुविधाओं को जोड़ना होगा तभी यहां पर खेल प्रतियोगिता व प्रशिक्षण संभव हो सकेगा। जाखड़ ने कहा कि शाहपुरा वॉलीबाल की नगरी है। शाहपुरा से उनका व्यक्तिगत लगाव है वो यहां वॉलीबाल खेल खेल चुके है पूर्व में यहां पर प्रतियोगिताएं व प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुके है। शाहपुरा के नागरिकों का वॉलीबाल के प्रति जो लगाव है उसके कारण यहां का माहौल बेहतरीन है। जाखड़ ने कहा कि शाहपुरा में इंडियन केंप लगाने को तैयार है। इससेे पहले यहां नेशनल चेंपियनशीप का आयोजन भी करना चाहिए। वॉलीबाल भीलवाड़ा जिले का गौरवशाली खेल है। 
इस मौके पर भारतीय वॉलीबाल संघ के महासचिव अनिल चौधरी ने कहा कि शाहपुरा में वॉलीबाल खेल के विकास के लिए संघ प्रतिबद्व है। इस मौके पर अधिवक्ता अनिल शर्मा, कुतुबूदीन व शैलेष कुमार भी मौजुद रहे। यंग स्पोर्स्टस क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई ने कहा कि भारतीय वॉलीबाल संघ के तत्वावधान में दोनो आयोजन शाहपुरा में कराने के लिए वो तैयार है। इसकी कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र ही आयोजन कराये जायेगें।